देश/विदेश
खेल मंत्रालय की बड़ी कार्यवाही, भारतीय कुश्ती संघ सहित नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह निलंबित
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/12/GCGUqK4XcAAxPqd-640x470.jpg)
Sanjay Singh Suspends। भारतीय कुश्ती संघ को लेकर खेल मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है। खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही नवनिर्वाचित WFI अध्यक्ष संजय सिंह के सभी फैसलों पर भी रोक लगा दी गई है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह को नंदिनी नगर, गोंडा (यूपी) में अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई थी।
पहले मुझे पत्र देखने दीजिए: संजय सिंह
निलंबन को लेकर संजय सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा”मैं फ्लाइट में था। मुझे अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है।” पहले मुझे पत्र देखने दीजिए, उसके बाद ही मैं टिप्पणी करूंगा। मैंने सुना है कि कुछ गतिविधि रोक दी गई है।”