ब्रेकिंग

बड़ी खबर : प्रदेश में नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, रेल यातायात ठप

झारखण्ड : हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के गोइलकेरा पोसैता सेक्शन अंतर्गत नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ा दिया. घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है. बता दें कि आज, 22 दिसंबर को नक्सलियों का भारत बंद है, लेकिन बंद शुरू होने से पहले ही नक्सलियों ने गोइलकेरा पोसैता सेक्शन अंतर्गत कारो ब्रिज के समीप पोल संख्या 356/29ए के सामने तीसरी रेल खंड की पटरी को उड़ा दिया. पटरी के उड़ने से तीसरी लाइन के ओएचई, रेल के स्लीपर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं रेलवे ट्रैक करीब एक मीटर तक बैंड हो गया. इधर, रेलवे ट्रैक विस्फोट की खबर सुनते ही चक्रधरपुर डिवीजन में रेल के पहिए थम गए हैं. इस मार्ग से गुजरने वाली सारी ट्रेनों को जहां तहां खड़ा कर दिया गया. रात 10 बजे के बाद इस रेलखंड पर एहतियातन रेल परिचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया. हालांकि, बाकी के दो ट्रैक ठीक हैं. खबर लिखे जाने तक इन ट्रैक्स पर पेट्रोलिंग की जा रही थी. पेट्रोलिंग होने के बाद ही ट्रैक फिटकर रेल परिचालन बहाल की जा सकती है.

झारखंड पुलिस अलर्ट
भाकपा माओवादियों की ओर से घोषित 22 दिसंबर के ‘भारत बंद’ को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. पुलिस अधिकारियों को खुफिया विभाग से पहले ही सूचना मिली गई थी कि बंद के दौरान नक्सली अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में हमला कर सकते हैं. इसलिए पुलिस अभियान के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और किसी तरह का लूज मूवमेंट नहीं करने का निर्देश दिया गया. बता दें कि नक्सली बंद के दौरान अक्सर रेलवे ट्रैक या सरकारी संपत्ति पर हमला कर उसे नुकसान पहुंचाते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button