छग/मप्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा का अंतिम दिन आज, 13 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/12/image-130-1-620x470.png)
रायपुर, 21 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज आखिरी दिन है। आखिरी दिन आज सदन में दिवगंत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जायेगी। लीलाराम भोजवानी और रामलाल भारद्वाज को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन कुछ देर के लिए स्थगित हो जायेगी। आज करीब 13 हजार करोड़ के अनुपूरक पर चर्चा की जायेगी। अनुपूरक पर चर्चा के दौरान सदन में विपक्ष का रूख कड़ा हो सकता है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी विपक्ष ने खूब टोकाटोकी की थी। अनुपूरक के बाद राज्याल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित किया जायेगा।