मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा में हुआ विवाद, विवेक बिंद्रा ने दी चुनौती
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/12/1702540024154815-0-780x470.jpg)
Sandeep maheshwari and Vivek Bindra Controversy: युटयुबर्स में संदीप माहेश्वरी के वीडियो से फैली सनसनी तथा विवेक बिंद्रा ने दी चुनौती,जाने पूरा मामला क्या है यूट्यूब के इतिहास में जाने वाले यूट्यूबर तथा मोटिवेशनल स्पीकर कहलाने वाले दोनों युटयुबर्स आपस में ही एक ही वीडियो के कारण आमने-सामने ऑनलाइन की दुनिया में भिड़ गई कई दिनों से यह बहस अभी तक जारी है.
मल्टीलेवल मार्केटिंग को लेकर दोनों बड़े-बड़े दिग्गजौ के बीच में बहुत बड़ी बहस छिड़ गई है दोनों की ही यूट्यूब में बहुत बड़ी कम्युनिटी है तथा फेन और फॉलोअर्स दोनों के ही बहुत ज्यादा है फिर भी एक ही वीडियो के कारण दोनों में बहुत बड़ा बहस का कारण बन रहा है अब जानते हैं कि संदीप माहेश्वरी ने कुछ दिन पहले ही करीब 5 से 6 दिन पहले ही अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट की थी उस वीडियो के कारण कैसे बवाल मचा हुआ है.
इस कंट्रोवसी में संदीप महेश्वरी जी को बहुत कुछ लिख दिया गया है कि उनका जो भी स्टाफ है और उनकी जो टीम है जिन्होंने यह वीडियो डाला है उनको डिलीट करने के लिए कहा है कई प्रकार की उनको बहुत सारी धमकियां भी दी जा रही है इस वीडियो को लेकर के किंतु महेश्वरी जी ने तो लोगों को उजागर करने के लिए ही अपने ही चैनल पर दो लड़के जब पॉड ब्कास्ट कर रहे थे
उनको पूछा गया मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM ) के करियर के बारे में तो उन्होंने बताया कि हमें मोटिवेट कर लेते हैं और उसके बाद में कुछ भी नहीं मिलता है तो उसको एक्सपोज करने के लिए उन्होंने यह सिर्फ बताया था उसमें किसी एक युटयुबर्स नाम का प्रयोग नहीं किया गया था ना कि किसी के नाम को उजागर किया गया था कि यह ऐसा काम कर रहे हैं किंतु इस मामले को गंभीर लेते हुए डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी संदीप महेश्वरी जी से भिड़ गए हैं
बिजनेस मास्टरी के क्लासेस फ्री चला रहे हैं महेश्वरी जी
संदीप महेश्वरी जी ने अपने वीडियो के दौरान यही बताया कि जो भी ट्रेनिंग प्रोग्राम की क्लासेस चलती है या कोर्सेज चलते हैं जिनकी बड़ी-बड़ी रकम देखकर फिर उनको कोर्स Buy करने होते हैं तो उससे क्या होता है कि बहुत बड़ी अवज में बड़ी रकम वसूल की जाती है तथा जिसने यह कोर्सेज सेल करते हैं या कोई भी बिजनेस अपना bussiess बढाता है,
उसका बिजनेस तो चलता है लेकिन लोगों का पैसा उनके जेब से निकल जाता है और उसके अवज में उतना बेनिफिट नहीं होता है जितना कि उन्होंने पैसा दिया है जो चीज फ्री में भी प्रोवाइड होती है यूट्यूब पर अगर उसी का युटयुबर्स अपने प्रोग्राम चालू करके या क्रॉस लॉन्च करके पैसा लेते हैं तो यह कहीं ना कहीं गलत है इसी को उजागर किया है
फीस मोटी लेकर बना रहे हैं बिजनेसमैन के स्थान पर सेल्समैंन
एक लड़के ने इस वीडियो में यही बताया कि हमारे से बिजनेसमैन बनने के लिए बड़ी-बड़ी फीस ली जाती है और बड़े-बड़े हमारे को कोर्स दिए जाते हैं किंतु फिर हम उस कोर्स को पढ़ते हैं तो हमें पता चलता है कि हम तो बिजनेसमैन के स्थान पर सेल्समेन बनने जा रहे हैं मतलब की mind को पूरा का पूरा डायवर्ट कर देते हैं की आपको इस प्रोडक्ट को ही वापस आगे सेल्स करना है मतलब की जो कोर्स आपने खरीदा है अगर आपको इनकम करनी है तो इस कोर्स को आप आगे दूसरे लोगों को सेल्स कीजिए.
यह सब होने की बाद संदीप महेश्वरी जी काफी हैरान दिखाई दे रहे हैं उन्होंने यह अब मान लिया है की मार्केट में बहुत बड़ा स्केल चल रहे हैं क्योंकि यह वीडियो देखने के बाद बड़े-बड़े यूट्यूबर भी परेशान होने लगे है इनमें से एक नाम डॉक्टर विवेक बिंद्रा का भी है जबकि माहेश्वरी जी ने तो अपने वीडियो में किसी भी यूट्यूब का कोई नाम तक नहीं लिया ना ही किसी का जिक्र तक नहीं किया इसके बावजूद भी इस वीडियो को देखने के बाद यह बातें क्यों सामने आ रही है और विवेक बिंद्रा जी क्यों परेशान हो रहे हैं संदीप को लीगल नोटिस भी भेजे जा रहे हैं बार-बार.