अधीर रंजन चौधरी समेत कई विपक्षी सांसद लोकसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/12/GBn3mYBaYAABlxG.jpg)
नई दिल्ली : संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्षी दल ने आज लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा मचाया. इस बीच लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई समेत 31 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इन सभी लोगों को शीत सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं होगी।
"संसद की सुरक्षा के लिए सरकार क्या कर रही है"
◆ लोकसभा से अपने निलंबन पर कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी#AdhirRanjanChowdhary | #Loksabha | @adhirrcinc pic.twitter.com/7aNLpCkBqA
— News24 (@news24tvchannel) December 18, 2023
अब तक 45 सांसदों पर लिया गया ऐक्शन
सस्पेंड किए गए सांसदों में कांग्रेस के सदन में नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं। बीते सप्ताह भी 14 सांसदों को निलंबित किया गया था। इस तरह अब तक कुल 45 सांसदों पर ऐक्शन लिया गया है। इनमें से एक डेरेक ओ ब्रायन भी हैं, जो टीएमसी के राज्यसभा सांसद हैं।