भूपेश बघेल ने महादेव ऐप घोटाले से की चुनाव की फंडिंग, पूर्व मुख्यमंत्री ने लगाया आरोप
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/12/05_06_20-fff-780x470.jpg)
शिमला: तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के खेमे में खुशी की लहर है. शिमला में पत्रकार वार्ता करते हुए हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया.
उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी का मैजिक है, जो साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी कायम रहेगा. साथ ही जयराम ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी बड़ा आरोप लगाया.
ठाकुर ने इशारों ही इशारों में भूपेश बघेल पर साधा निशाना
जयराम ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए महादेव ऐप घोटाले से जो पैसा इकट्ठा हुआ, उसे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की फंडिंग की गई. उन्होंने कहा कि महादेव ऐप से विधानसभा चुनाव में फंडिंग के तार जुड़े हुए हैं. हालांकि, उन्होंने अभी स्पष्ट किया कि यह अभी जांच का विषय है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसी बात की चर्चा है. उन्होंने कहा कि जांच में यह जरूर सामने आएगा कि इसके तार हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की फंडिंग से जुड़े हुए हैं.
उन्होंने कहा कि देशभर में कांग्रेस छत्तीसगढ़ मॉडल का प्रचार करती रही, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की बुरी हार हुई. हालत यह रहे कि उनके उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और अन्य आठ मंत्रियों की हार हो गई.
‘अन्य राज्यों में नहीं चला कांग्रेस का झूठा प्रचार’
जयराम ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार किया जा रहा था कि हिमाचल प्रदेश में दी गई सभी 10 गारंटी पूरी कर दी गई हैं, जबकि ऐसा वास्तविकता में नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से झूठ बोलना चाहा, लेकिन जनता ने यह झूठ स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार ने कोयला घोटाला, गोबर घोटाला, शराब घोटाला और महादेव ऐप घोटाले का मॉडल पेश किया है. उन्होंने कहा कि गूगल पर 508 टाइप करते ही सारी सच्चाई सामने आ जाती है.