10 मीटर की ड्रिलिंग की जानी बाकि, उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए जारी बचाव अभियान
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/11/F_whKXWa4AAA35-.png)
Uttrakhand : उत्तरकाशी की सिलक्पारा सुरंग में 14 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान चल रहा है… हालांकि एक भी मजदूर को अभी तक बाहर निकालने का रास्ता सुनिश्चित नहीं हो पाया है.
ड्रिलिंग के लिए उपयोग हो रही यूएस मेड ऑगर मशीन की राह में बार-बार आ रही बाधाओं के कारण अब अभियान में जुटे एनडीआरएफ के जवान अब पारम्परिक तरीके से हाथ से ही ड्रिलिंग करने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं… जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने शनिवार यह जानकारी दी है…
अब पता चल है की ड्रिलिंग की राह में बार बार आ रही मुश्किलों की वजह से अब एनडीआरएफ के जवान खुद उस पाइप लाइन में नीचे उतरेंगे जिसे मजदूरों के करीब तक पहुंचा दिया गया है… 47 मीटर की ड्रिलिंग पूरी हो गई है… और 10 मीटर की ड्रिलिंग की जानी है… इसके लिए बचाव अभियान में जुटे एजेंसियों के जवान ड्रिलिंग करने के लिए इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक यंत्र जैसे हथोड़ा, साबल, गैस कटर मशीन जैसे सामान्य टूल्स के साथ नीचे उतरेंगे… वे हाथ से पाइप की राह में आ रही बाधा को काटकर हटाएंगे… यह काफी मेहनत भरा काम होगा और इसमें वक्त भी अधिक लग सकता है… हालांकि इसमें सफलता मिलने की उम्मीद है…