सीएम योगी का मथुरा दौरा, बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन कर पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का लेंगे जायजा

Mathura: प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी व्यवस्था परखने के लिए रविवार को मथुरा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम योगी ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन व पूजा करने के बाद रेलवे मैदान का निरीक्षण करेंगे। यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों पर मंथन करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बता दें कि पीएम मोदी 23 नवंबर को मथुरा में करीब ढाई घंटे कार्यक्रम है।
सीएम योगी का कार्यक्रम
- सीएम हेलीकॉप्टर से रविवार को सुबह 11.40 बजे वृंदावन स्थित पवनहंस हेलीपैड पर उतरेंगे।
- यहां से बांकेबिहारी मंदिर जाएंगे, जहां 15 मिनट तक पूजा पाठ करेंगे।
- बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के बाद हेलीकॉप्टर से 12.15 बजे पुलिस लाइन के लिए रवाना हो जाएंगे।
- यहां से बाई रोड कार्यक्रम स्थल रेलवे मैदान पहुंचेंगे, यहां स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
- 12:45 बजे ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय पहुंचेंगे, यहां पीएम कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे।
- अपरान्ह 2:10 बजे सीएम लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
23 नवंबर को आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 नवंबर को रेलवे मैदान पर आयोजित ब्रज रज उत्सव में भक्त मीराबाई पर आधारित सांसद हेमा मालिनी की नृत्य नाटिका देखेंगे। पीएम मोदी के आगमन से पहले उनके कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आज मथुरा में होगे। इस दौरान पीएम मोदी 40 मिनट भाषण देंगे और सीएम योगी 10 मिनट।
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
सीएम योगी के रविवार को मथुरा दौरा से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हैं। जोन से स्पेशल पुलिस फोर्स तैनात कर दिए गए हैं। सुरक्षा में सात एएसपी, 16 डीएसपी, 48 इंस्पेक्टर, 180 एसआई, 700 सिपाही, तीन कंपनी पीएसी तैनात हैं। इन सभी सुरक्षाकर्मियों को कलेक्ट्रेट, शहरी क्षेत्र, ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम स्थल, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मार्ग, वृंदावन बांके बिहारी मंदिर पर लगाया गया है। इसके अतिरिक्त करीब 200 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तिराहे-चौराहों पर मुस्तैद रहेंगे।
IG दीपक कुमार ने SSP शैलेश कुमार पांडेय से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। वृंदावन की सुरक्षा व्यवस्था भी परखी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम व SSP के ब्रीफिंग में एसपी सिटी एमपी सिंह, एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन, एसपी अश्विनी कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
बता दें कि उप्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा रेलवे मैदान पर 14 से 27 नवंबर तक ब्रजरज उत्सव आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मीराबाई का जन्मोत्सव भी मनाया जा रहा है। मथुरा लोकसभा सीट से सांसद हेमा मालिनी 23 नवंबर को मीराबाई पर प्रस्तुति देंगी। यह कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे तक चलेगा। कार्यक्रम में पीएम मोदी 40 मिनट और सीएम योगी 10 मिनट तक आमजन को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी मीराबाई पर बनी पांच मिनट की डॉक्यूमेंट्री भी देखेंगे।