शाहरुख खान की डंकी का पहला गाना लुट पुट गया रिलीज, अरिजीत की आवाज ने लगाया चार चाँद
BOLLYWOOD : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आवैटेड फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में आज 22 सितंबर को फिल्म का पहला गाना ‘लुट पुट गया’ रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का पहला गाना शाहरुख (हार्डी) और तापसी पन्नू (मनु) पर फिल्माया गया है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ का पहला गाना ‘लुट पुट गया’ दिल छू लेने वाला है।
Agar dance mein isse zyaada chhalaang lagata toh udd hi jaata. I hope ki yeh romance @taapsee aur aapke dilon mein bhi zaroor tent lagayega. @arijitsingh, your voice made me sound like love, yet again. Cheers to @ipritamofficial, @swanandkirkire, #IPSingh and @Acharya1Ganesh for… pic.twitter.com/kb9RsqXIUU
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 22, 2023
‘लुट पुट गया’ के साथ फिल्म का म्यूजिक सफर हुआ शुरू
फिल्म ‘डंकी’ का यह पहला गाना ‘डंकी ड्रॉप 2’ करते साझा किया गया है। ‘डंकी ड्रॉप 2’ के ‘लुट पुट गया’ के साथ फिल्म के म्यूजिक का शानदार सफर शुरू हो गया है। यह गाना हार्डी के उस अध्याय को खोलता है जब उसे मनु प्यार हो जाता है। क्योंकि मनु पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर उसके साथ खड़ी होती है। इसी के चलते मनु के लिए उसकी भावनाएं प्यार में प्यार में बदल जाती हैं। गाने में शाहरुख खान और तापसी पन्नू के बीच की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
Shahrukh ho aur romance na ho? Hope you all like this creation of @ipritamofficial @arijitsingh, @swanandkirkire, #IPSingh and @Acharya1Ganesh.#DunkiDrop2 – #LuttPuttGaya song out now – https://t.co/kmzRLiwsrd#Dunki releasing worldwide in cinemas on 21st December, 2023. pic.twitter.com/dpyinq5jFa
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) November 22, 2023
राजकुमार हिरानी के जन्मदिन पर रिलीज हुआ पहला गाना
आज फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया है। फिल्म के गाने को गायक अरिजीत सिंह ने अपनी दिल छू लेने वाली शानदार आवाज दी है। प्रीतम द्वारा इसे कंपोज किया गया है। ‘लुट पुट गया’ को स्वानंद किरकिरे और आईपी सिंह द्वारा लिखा गया है। वहीं, गाने को मशहूर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। दर्शकों को फिल्म का ये पहला गाना बेहद पसंद आ रहा है। शाहरुख की ‘डंकी’ के इस गाने को टी-सीरीज द्वारा रिलीज किया गया है।