ब्रेकिंग
चुनाव से पहले राज्य में इनकम टैक्स का पड़ा छापा

चेन्नई : तेलंगाना में मिर्यालगुडा से बीआरएस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक नल्लामोथु भास्कर राव पर आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है। उनके दफ्तर, आवास और कुछ करीबियों पर छापेमारी चल रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
तेलंगाना में मिर्यालगुडा से बीआरएस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक नल्लामोथु भास्कर राव पर आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है। उनके दफ्तर, आवास और कुछ करीबियों पर छापेमारी चल रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/WiEk3XS9Ni
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2023