ब्रेकिंग
सेल्फी लेने आए युवक को नाना पाटेकर ने मारा थप्पड़, वाराणसी में चल रही रामधुन फिल्म की शूटिंग
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-15-at-11.06.26.jpeg)
उत्तर प्रदेश : वाराणसी में नाना पाटेकर ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। अभिनेता दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग स्पॉट पर खड़े थे। तभी एक युवक उनके बगल में आकर खड़ा हो गया और सेल्फी लेने लगा। इतने में नाना को गुस्सा आ गया और उन्होंने जोरदार थप्पड़ मार दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि बनारस में फिल्म जर्सी की शूटिंग चल रही है। कुछ दिन पहले अस्सी घाट पर काशी की मस्त मौला जिंदगी की कहानी को समेटे जर्नी फिल्म का मुहूर्त रामधुन के बीच संपन्न हुआ। सूट बूट में पहुंचे सिने अभिनेता नाना पाटेकर ने लाइट, कैमरा, एक्शन… के बाद अभिनय शुरू किया।
इस दौरान उनके साथ कलाकार डमरू, झाझ, मंजीरा बजाते दिखाई दिए। इससे पहले महापौर अशोक कुमार तिवारी ने सेट पर ही उनका स्वागत किया। महापौर ने फिल्म के पहले दृश्य का मुहूर्त फि्लप बजाकर किया।