छग/मप्र
गृहमंत्री अमित शाह का कोरबा दौरा, रायपुर में करेंगे रोड शो
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/06/Shah-1-780x470.jpg)
रायपुर : देश के गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को कोरबा प्रवास पर होंगे। वे ओपन थिएटर घंटाघर में विशाल सभा को संबोधित करेंगे। शाह के दौरे को लेकर सारी तैयारियां लगभग-लगभग पूरी कर ली गई हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने सभा के संबंध में बताया कि देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह बुधवार की दोपहर करीब दो बजे हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां से वे सीधे ओपन थिएटर घंटाघर में पहुंचेगे, यहां कोरबा से भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री शाह आम सभा को संबोधित करते हुए केंद्र शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि गृह मंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारी व तमाम कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।