अकेली महिला से रेप की कोशिश, चाकू से युवक का प्राइवेट पार्ट काटकर शरीर से किया अलग
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-15-at-16.21.12-780x379.jpeg)
कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में घर में घुसकर अकेली महिला से युवक ने रेप की कोशिश की. महिला ने सेल्फ डिफेंस में छुरी से युवक का गुप्तांग काटकर शरीर से अलग कर दिया, जिसके बाद आरोपी युवक की हालत नाजुक हो गई. आरोपी के परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस महिला के घर पहुंची. पुलिस ने ब्लड से सने चादर और छूरी को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि, इस मामले में पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है. महिला का बयान दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित महिला के खिलाफ ही केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है. घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र की है.
वहीं, इस मामले में मंझनपुर पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है. सेल्फ डिफेंस में आरोपी युवक का गुप्तांग काटने वाली महिला के खिलाफ ही पुलिस ने देररात मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के पिता की तहरीर पर पीड़ित महिला के खिलाफ ही आईपीसी की धारा 326, 308 के तहत केस दर्ज किया है.
दर्ज एफआईआर में आरोपी युवक के पिता ने कहा कि मेरा लड़का गोलका उर्फ निजामुद्दीन किसी काम से मेरे गांव की रहने वाली महिला ने घर बुलाया और किसी बात पर उसका गुप्तांग काट कर शरीर से अलग कर दिया, जिससे मेरा लड़का बेहोश हो गया. जब मुझे इस घटना की जानकारी हुई तो मैं मौके पर पहुंचा और अपने लड़के को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया.