छग/मप्र
15 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी ,सीएम भूपेश बघेल की पाटन विधानसभा में करेंगे चुनावी सभा
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/05/rahul_gandhi_surat_court_1680520489153_1680520489485_1680520489485-780x470.jpg)
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआधार प्रचार कर रहे. आज सीएम बघेल 4 विधानसभा का दौरा करेंगे. डौंडीलोहारा, बालोद, गुण्डरदेही और पाटन विधानसभा में चुनावी सभा कर कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे. वहीं 15 नवंबर को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे.
सीएम बघेल सुबह 11.30 बजे बालोद जिला के लिए रवाना होंगे. पाटन में सभा के बाद भिलाई 3 के सीएम निवास में रात्रि विश्राम करेंगे.वहीं 15 नवंबर को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे. बलौदा बाजार में कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी के पक्ष में जनसभा लेंगे. बेमेतरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे.