दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘क्या ये अन्याय सही है?’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. शनिवार को वह अपनी पत्नी से मिलने घर पहुंचे थे. कोर्ट की अनुमति के बाद उन्हें दिन भर के लिए घर जाने की इजाजत मिली थी. घर से जेल लौटते समय वह अपनी पत्नी को गले लगाकर रो पड़े. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी यह तस्वीर ट्वीट की है और इसे बेहद पीड़ादायी बताया है. अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया है कि देश के गरीब बच्चों में उम्मीद जगाने वाले शख्स के साथ ऐसा किया जाना सही है?
कथित आबकारी घोटाले में लगभग 9 महीने से जेल में बंद मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से भी खारिज हो चुकी है. कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें शनिवार को 10 बजे से शाम च4 बजे तक छह घंटे के लिए अपनी बीमारी पत्नी से मिलने की इजाजत दी गई थी. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पुलिस वाहन से मथुरा रोड स्थित AAP नेता आतिशी के आवास पर सुबह लगभग 10 बजे पहुंचे और मुलाकात की अवधि समाप्त हो जाने के बाद उन्हें वापस जेल ले जाया गया.