PM Kisan Yojana: आ गई तारीख इस दिन जारी की जाएगी 15वीं किस्त
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/11/download.jpg)
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th Installment Date: सरकार की तरफ से किसानों की आर्थिक सहायता के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जाती है. जिसके तहत किसान भाइयों को साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये रुपये किसानों की के खातों में तीन किस्तों में आते हैं. अभी तक योजना के तहत 14 किस्त जारी हो चुकी हैं. अब किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है. जिसकी तारीख भी अब सामने आ गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों खाते में 15वीं किस्त का हस्तांतरण और किसानों के साथ संवाद 15 नवंबर को करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन दोपहर तीन बजे किया जाएगा. इस दौरान देश भर के 8 करोड़ किसानों को योजना का लाभ मिलेगा. इस कार्यक्रम को देखने के लिए आप https://pmevents.ncog.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. इसका आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से किया जाएगा.