डेढ़वालियाँ गाँव में आयोजित डॉ. श्यामसुन्दर पाराशर महाराज की सप्तम दिवसीय भागवत कथा का हुआ समापन
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-08-at-13.34.54.jpeg)
चंदौली : जिले के धानापुर ब्लॉक के शहीदगाँव, डेढ़वालियाँ (पांडेयपुर मिल्की) गाँव में अंतर्राष्ट्रीय भागवत कथा वाचक डॉ. श्यामसुन्दर पाराशर महाराज का सप्तम दिवसीय भागवत कथा का आज विधिवत समापन हुआ.
बता दें, 2 नवंबर से 8 नवंबर तक आयोजित डॉ. श्यामसुन्दर पाराशर महाराज के कथा में लाखों की भीड़ उपस्थित रही. डेढ़वालियाँ ग्राम में उपस्थित लोगों के उत्साह के बारे में डॉ. श्यामसुन्दर पाराशर महाराज ने कहा ; डेढ़वालियाँ ग्राम बाबा विश्वनाथ की अपार कृपामयी छत्रछाया से परिपूर्ण है. यहां भक्ति का अद्भुत संगम देखा जा सकता है. जिस उत्साह के साथ डेढ़वालियाँ ग्रामवासियों ने भागवत कथा का रसपान किया वह अद्भुत है, इतनी ऊर्जा के साथ लोगों ने जिस तरह रात्रि में हमारा स्वागत किया वह दुर्लभ था. मैं कथा के आयोजक श्री हरिद्वार पांडेय जी, श्री नीरज पांडेय जी, श्री रविशंकर पांडेय जी, श्री संजीव पांडेय जी, सहित समस्त पांडेय परिवार एवं डेढ़वालियाँ ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करता हूँ.