केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में बाइक सवार एक शिक्षक की मौत
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-07-at-18.39.52.jpeg)
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के वाहन दुर्घटना मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बाइक सवार एक शिक्षक की मौत हो गई है। जबकि तीन बच्चे गंभीर घायल हो गए है। घटना में बाइक सवार शिक्षक निरंजन सूर्यवंशी निवासी मोहगांव की मौत हुई है। वहीं 3 बच्चों गंभीर चोट आई है । सभी स्कूल छूटने के बाद घर जा रहे थे।
बता दें कि यह पूरी घटना सिंगोडी बाईपास पर खाकरा चौरई के पास की है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल छिंदवाड़ा में रोड शो के बाद वापस जा रहे थे। इस दौरान गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं तीन बच्चे गंभीर घायल है, जो बाइक पर बैठे हुए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.