Elvish Yadav Arrested : सांप के जहर सप्लाई मामले में होगी पूछताछ
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/11/F-PBUCna8AAed7Z.png)
नई दिल्ली: बिग बॉस फेम और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने नोटिस है। गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव को रिमांड पर लेने के बाद एल्विश यादव से सांप के जहर सप्लाई मामले में पूछताछ होगी। गौरतलब है कि एल्विश पर सांपों की तस्करी और जहर बेचने के आरोप लग रहे हैं।
#WATCH | Noida, UP: On notice issued to Bigg Boss OTT winner and Youtuber Elvish Yadav, DCP Noida Harish Chander says, "On November 3, in 49 police station, a case was registered under Wild Life Conservation Act in which 5 people were arrested with the help of the forest… pic.twitter.com/FveWj9w1eo
— ANI (@ANI) November 7, 2023
जानकारी के अनुसार, राहुल और एल्विश को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ संभव है। नोएडा पुलिस को दिल्ली और राजस्थान में हुई कुछ पार्टियों के सबूत मिले हैं। जिन जगहों पर ये पार्टियां हुईं, उनकी सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच करेगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पांचों आरोपियों के पास से जो सांप का जहर मिला है, उसकी जांच की जा रही है। अगर इन सांपों के जहर का इस्तेमाल पार्टियों में हुआ है तो वो किसी केमिकल के साथ मिले हो सकते हैं।
नोएडा पुलिस ये भी पता लगा रही है कि क्या इन पार्टियों में ड्रग्स के तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल हुआ था। राहुल इससे पहले भी कई पार्टियों में सांपों के जहर को लेकर गया था। ऐसे में नोएडा पुलिस फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन पार्टियों का ऑर्गनाइजर कौन था और इनमें कौन-कौन से लोग शामिल हुए थे।