कोण्डागांव निर्वाचन व्यय प्रेक्षक द्वारा मीडिया एवं व्यय अनुवीक्षण कार्यों का किया गया औचक निरीक्षण
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-31-at-17.53.55-780x470.jpeg)
कोण्डागांव, 31 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग की तरफ़ से नियुक्त कोण्डागांव जिले की दोनों विधानसभाओं केशकाल एवं कोण्डागांव के व्यय प्रेक्षक डॉ दिनेश कुमार जाँगिड द्वारा मंगलवार को जिला कार्यालय में बनाए गए मीडिया मॉनिटरिंग एवं एवं अनुवीक्षण समिति कार्यालय एवं व्यय अनुवीक्षण कार्यालय के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव हेतु लागू आचार संहिता का पालन करवाने एवं तय सीमा के भीतर व्ययों को नियंत्रित रखने के लिए बनाये गए दोनों ही समितियों को अच्छी तरह कार्य करने तथा सभी पार्टियों को एक समान मानते हुए सभी के व्ययों एवं उनके कार्यों पर पैनी नजर रखते हुए व्ययों को संबंधित प्रत्याशी खातों में जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी पार्टियों के व्यय खातों को देखते हुए सभी व्ययों के सम्बंध में सवाल करते हुए सभी की जांच की गई।
उन्होंने आचार संहिता की निगरानी के लिए उड़नदस्तों के माध्यम से लगातार जांच करवाने के भी निर्देश दिए। डॉ जांगिड ने निरीक्षण करते हुए मीडिया में आने वाले पेड न्यूज, फेक न्यूज़ तथा विज्ञापनों पर कड़ी निगरानी रखने के साथ बदलते युग में सोशल मीडिया की हम भूमिका को बताते हुए उस पर कड़ी निगरानी रखने एवं निर्वाचन को प्रभावित करने वाले लोगों के सभी सोशल मीडिया अकाउंटों की दिन रात निगरानी करने को कहा। प्रेक्षक द्वारा पूछे जाने पर मीडिया अनुवीक्षण दल के अधिकारियों ने बताया कि अब तक तीन प्रिंट मीडिया की खबरों पर तथा वेबसाइट के माध्यम से सोशल मीडिया में प्रचारित एक खबर पर संज्ञान लेते हुए समिति द्वारा उसे पेड न्यूज के रूप में चिन्हांकित करते हुए रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से सम्बंधित दलों को सूचना दे दी गयी है। उन्होंने स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी निर्वाचन के लिए सभी को कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। व्यय प्रेक्षक द्वारा लगातार पूरे क्षेत्र में घूम घूम कर सभी निर्वाचन कार्यों का अवलोकन भी किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी चंद्रशेखर मेंडेकर, जिला समन्वयक महेंद्र पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।