उप्र/बिहार
भोजपुरी स्टार निरहुआ कल आएंगे छत्तीसगढ़, रामानुजगंज विधानसभा सीट से रामविचार नेताम के लिए में भरेंगे चुनावी हुंकार
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-29-at-16.24.13-720x470.jpeg)
CG Election Breaking : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अब 8 दिन ही शेष है। ऐसे में सभी पार्टियां प्रदेश में जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे है। प्रदेश में भाजपा पक्ष में माहौल बनाने दिग्गज नेता लगातार दौरे पर है। जे.पी नड्डा आज तो कल भोजपुरी के सुपरस्टार हीरो और भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ प्रदेश दौरे पर रहेंगे।
भोजपुरी के सुपरस्टार हीरो ‘निरहुआ’ कल छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान बलरामपुर जिले के रामानुजगंज और सामरी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रामविचार नेताम और उद्देश्वरी पैकरा के नामांकन में शामिल होंगे। जिसके बाद निरहुआ बलरामपुर जिला अस्पताल के नजदीक ग्राउंड में जनसभा के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। बता दें कि, बलरामपुर जिले में दूसरे चरण यानी 17 नवम्बर को मतदान होगा। वहीं 3 दिसंबर को वोटिंग की गिनती होगी।