छग/मप्र
भाजपा ने की छत्तीसगढ़ के बचे सीटों में प्रत्याशियों की घोषणा, बेमेतरा, कसडोल में नए चेहरों सहित इन्हें मिले मौका

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। कांग्रेस ने 90 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ भाजपा ने बाकी बचे सीटों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कसडोल, बेमेतरा, बेलतरा और अंबिकापुर के प्रत्याशी की घोषणा की है। बेलतरा से सुशांत शुक्ला, अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है।