भाजपा तात्यापारा मंडल द्वारा जोन क्र.07 का घेराव,पट्टा वितरण में गड़बड़ी को लेकर पार्षद दीपक जायसवाल ने लगाया आरोप
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-06-at-18.34.06-780x470.jpeg)
रायपुर : राजधानी रायपुर में भाजपा तात्यापारा मंडल के द्वारा जोन क्र.07 का घेराव किया गया ,पट्टा वितरण में गड़बड़ी को लेकर बड़ा आरोप लगाया गया. हजारों की संख्या में मौजूद लोगों के साथ तात्यापारा वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा जोन 7 कमिशनर के समक्ष प्रदर्शन किया गया एवं चेतावनी दी गई की 3 दिन के अंदर पुनः सर्वे करवा कर सभी को पट्टा वितरण किया जाए.
भाजपा तात्यापारा मंडल के पधादिकारी एवं शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड के पार्षद दीपक जयसवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, दुर्भाग्य की बात है गिने चुने लोगों को पट्टा दिया जा रहा है बाकि हजारों की संख्या में हर वार्डों में किसी को भी पट्टा नहीं दिया जा रहा है. रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर द्वारा भेदभाव किया जा रहा है, सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं एवं परिवार जनों को पट्टा दिया जा रहा है.
बता दें, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार पट्टा वितरण पर गड़बड़ी का बड़ा आरोप लगाया है. आचार सहिंता के कुह दिनों पहले ही कांग्रेस की पट्टा वितरण प्रणाली का भाजपा द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है.