उप्र/बिहार
वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने घायल बाइक सवार को पहुंचाया अस्पताल
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/09/F5re_BLagAAC-Be-780x470.jpg)
बिहार : राजधानी पटना में मंत्री तेजप्रताप यादव ने देर रात सड़क दुर्घटना में घायल युवक को अस्पताल पहुंचा कर उसका इलाज कराया। यह हादसा पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड के पास जगजीवन गोलंबर पर हुआ।
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/09/F5re_BKbEAAa7D--300x225.jpg)
दरअसल, तेजप्रताप यादव वहां से गुजर ही रहे थे, तभी उन्होंने युवक को देखा। उन्होंने अपने काफिले को रुकवा कर एम्बुलेंस बुलवाया और फिर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। बाइक सवार बिना हेलमेट के जा रहा था और उसे घायल अवस्था में आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है।