बिलाईगढ़ विधानसभा में जल्द आयोजित होगी कांग्रेस की नव संकल्प शिविर, जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने ली बैठक
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-11-at-19.01.15-e1694457473670-574x470.jpeg)
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बिलाईगढ़ विधानसभा में आगामी संकल्प शिविर संभवित कार्यक्रम दिनांक 14/09/23 को आयोजित है। इस हेतु सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार के नेत्तृव में आज आवश्यक बैठक रखी गई है जिसमे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बिलाईगढ़ विधानसभा से विधायक प्रत्याशी दावेदार जागेसर लहरे, सहित कांग्रेस के वरिष्ठ जन, समस्त ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण,पार्षद, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य,नगर पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष अन्य निर्वाचित मनोनीत जनप्रतिनिधि,जोन अध्यक्ष,सेक्टर अध्यक्ष, बुथ अध्यक्ष व बुथ प्रभारी,समस्त कांग्रेस संगठन/प्रकोष्ट अध्यक्ष व पदाधिकारीगण विधानसभा के आवेदक गण मुलाकात एवं चर्चा करेंगे।
बता दें, विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस हर विधानसभा में जाकर नव संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है। नव संकल्प शिविरों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन तय माना जा रहा है। सीएम बघेल कांग्रेस सरकार की अब की बार 75 पार का संकल्प दोहराएंगे।