हमें G-20 बैठक का अभी तक कोई नतीजा नहीं दिख रहा, G 20 के डिनर में शामिल नहीं होंगे सीएम भूपेश बघेल
रायपुर : केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में आयोजित G20 बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को डिनर में आमंत्रित नहीं करने से राजनीति तेज हो गयी है.
#WATCH इंदिरा गांधी ने 40 साल पहले 100 राष्ट्राध्यक्ष आए थे और यहां 20 में भी कुछ लोग नहीं आए हैं। विपक्षी नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जिसमें (मल्लिकार्जुन) खरगे शामिल हैं… हमें बैठक का अभी तक कोई नतीजा नहीं दिख रहा है। आने वाले समय में क्या नतीजा रहता है वह हम देखेंगे:… pic.twitter.com/VFxWyqVovB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
बता दें, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को केंद्र सरकार द्वारा डिनर में आमंत्रित किए गया, मीडिया से बातचीत में भूपेश बघेल ने G20 में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रित नहीं किए जाने पर बयान दिया.
G 20 के डिनर में शामिल नहीं होंगे भूपेश बघेल.. कहा – दिल्ली नो फ्लाइंग जोन, कैसे आऊं#G20India2023 #G20SummitDelhi #PMModi #BhupeshBaghel pic.twitter.com/hxvMNrFXzw
— India TV (@indiatvnews) September 9, 2023