जीवन परिचय

कभी इंदिरा गांधी ने की थी कमलापति त्रिपाठी को पीएम बनाने की तैयारी, चंदौली रही कर्मभूमि

उत्तर प्रदेश : आज चंदौली में जो कुछ भी है वो कमलापति त्रिपाठी की ही वजह से है. “यहां के लोग कहते हैं कि पंडित जी के नेता बनने से पहले चंदौली की ज़मीन पर सिर्फ़ मोतंजा (घास) हुआ करता था. लेकिन उन्होंने यहां 22 किलोमीटर लंबा नहरों का जाल बिछवाया जिसकी वजह से चंदौली जनपद अब धान का कटोरा कहा जाता है.” पंडित जी के बाद उनकी हैसियत का कोई नेता नहीं बन पाया जो विकास करा पाता. यही नहीं, दूसरे लोगों में ये इच्छाशक्ति भी नहीं रही. चंदौली बनारस से अलग होकर 1997 में ही ज़िला बन गया था. ज़िले का मुख्यालय भी यहीं है. लेकिन इसकी स्थिति आज भी वैसी ही है जैसी कि इसके तहसील रहते हुए थी.
इंदिरा गांधी ने एक बार कमलापति त्रिपाठी को प्रधानमंत्री बनाने की भी तैयारी कर ली थी। इमरजेंसी लगाने के फैसले से पहले इंदिरा गांधी कांग्रेस के भीतर विरोध झेल रही थीं। चंद्रशेखर, मोहन धारिया, जगजीवन राम की इच्छा थी कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद इंदिरा इस्तीफा दे दें। सिंडिकेट के झटके उबरी इंदिरा के लिए बगवात की ये आग भयानक साबित हो सकती थी। उन्होंने बेटे संजय गांधी की मदद ली। पार्टी के भीतर समर्थन में हवा बनाने के लिए।

लेकिन पार्टी के भीतर गुटबाजी तेज होने लगी थी। राज्यमंत्री चंद्रजीत यादव के घर बैठक बुलाई गई। इसमें इंदिरा समर्थक देबकांत बरूआ ने प्रणब मुखर्जी को बुलाया। चर्चा हुई कि अगर उनके नेता को पीएम पद छोड़ना पड़े तो क्या किया जाए? दो विकल्प थे – जगजीवन राम या स्वर्ण सिंह। इंदिरा समर्थकों ने तय किया कि जगजीवन राम को चुनना खतरनाक है। इंदिरा से उनकी अदावत का अंदाजा सबको था। स्वर्ण सिंह नतमस्तक नेता थे। सुप्रीम कोर्ट से पक्ष में फैसला आने पर वो तुरंत इंदिरा के लिए कुर्सी खाली कर सकते थे। पर जगजीवन राम ऐसा करने से मना भी कर सकते थे।

जब जगजीवन राम हैरत में पड़ गए

हालांकि इसी बीच इंदिरा के फेवरिट अफसर पीएन हक्सर ने एक चिट्ठी बनाई। इसमें इंदिरा को बेशर्त समर्थन देने की बात कही गई। देश भर के सीएम और नेताओं को इस पर दस्तखत करने को कहा गया। संजय गांधी हस्ताक्षर करने वालों का अपडेट मां को लगातार दे रहे थे। उड़ीसा की सीएम नंदिनी सत्पथि उसी शाम दिल्ली पहुंच कर दस्तखत कर दिए। ये इंदिरा के प्रति वफादारी की जताने की रेस थी। जीतने वाले को पीएम पद मिलने की सूक्ष्म आस भी थी।

इधर समाजवादी सोच के युवा नेता जगजीवन राम को आगे कर रहे थे। इंदिरा को इसकी भनक लग गई। वो खुद ही शतरंज की चाल समझने लगी थीं। इंदिरा ने प्रस्ताव दिया कि इस्तीफा देने की स्थिति में अंतरिम प्रधानमंत्री को नामित करने का अधिकार उन्हें ही मिलना चाहिए। जगजीवन राम और यशवंत राव चव्हाण ने इसका विरोध किया। दिवंगत पत्रकार कुलदीप नैयर ने अपनी किताब इमरजेंसी-रीटोल्ड में इसका जिक्र किया है। इंदिरा गांधी ने कमलापति त्रिपाठी को जरूरत पड़ने पर अंतरिम पीएम बनाने की पेशकश की। इंदिरा ने उन्हें यूपी से केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया था। ये जानकर जगजीवन राम रूष्ट हो गए। उन्होंने अपने एक साथी से कहा – ठीक है समर्थन कर देंगे उनका लेकिन इसी शर्त पर कि वो इंदिरा को दोबारा कुर्सी नहीं सौंपेंगे। हालांकि इसकी नौबत ही नहीं आई। इंदिरा ने पीएम रहते हुए आपातकाल घोषित कर दिया।

चंदौली कमलापति त्रिपाठी की कर्मभूमि भले रही हो. लेकिन यहां न तो उनका कोई मकान है और न ही उनके परिवार का कोई व्यक्ति उनकी राजनीतिक विरासत संभाल रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button