बिलाईगढ़ विधानसभा में कांग्रेस नेता जागेसर लहरे ने कांग्रेस के पक्ष में सहयोग करने के लिए सबसे किया निवेदन
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-01-at-21.17.47-780x470.jpeg)
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में ज्यादा दिन बचे नहीं है. सभी राजनीतिक दल अपने चुनाव प्रचार-प्रसार में युद्धस्तर पर लड़ गयी है. कांग्रेस और बीजेपी ने अब तक अपने पूरे प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की हैं. इस सप्ताह कांग्रेस सहित भाजपा के प्रत्याशियों की सूची आ सकती है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा की सबसे हाईलाइट सीट बिलाईगढ़ विधानसभा में इन दिनों कांग्रेस के प्रबल दावेदार के रूप में जागेसर लहरे का नाम बड़े जोरों-शोरों से लिया जा रहा है. इसके पीछे का कारण उनकी साफ़ छवि है.
आज बिलाईगढ़ विधानसभा 43 के ग्राम गदहाभाठा में जनसम्पर्क करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर प बांटकर कांग्रेस के पक्ष में सहयोग करने के लिए सबसे निवेदन किया।#बिलाईगढ़ #भूपेश_सरकार #विकास @INCChhattisgarh pic.twitter.com/mIAj4gLlq5
— JageserLahare43 (@jageserlahare43) September 1, 2023
बता दें, बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 43 के प्रबल दावेदार जगेसर लहरे ने बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम गदहाभाठा में जनसम्पर्क करते हुए छत्तीसगढ़ शासन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी. इस दौरान बिलाईगढ़ विधानसभा की राजनीतिक चर्चा की और छत्तीसगढ़ शासन की ओर से योजना का विस्तार से जानकारी पंपलेट देकर कांग्रेस के पक्ष में सहयोग करने के लिए सबसे निवेदन किया।