रायपुर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , माना विमानतल पर सीएम बघेल ने किया स्वागत
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/08/F41v1wSaYAACvSl.webp)
रायपुर। CG Breaking : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय प्रवास पर आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच चुकी हैं, रायपुर के एयरपोर्ट पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मेयर एजाज ढेबर ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल भी मौजूद रहे।
अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू रायपुर में जगन्नाथ मंदिर, रायपुर में दर्शन और आरती कार्यक्रम में शामिल होंगी । इसके पश्चात वे विधान सभा रोड, सड्डू स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में ‘साकारात्मक परिवर्तन का वर्ष’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी । अपराह्न में राष्ट्रपति मुर्मू महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय का भ्रमण करेंगी । रात्रि विश्राम राजभवन, रायपुर में होगा।