छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने किया ED कार्यालय का घेराव, ED के डायरेक्टर का जलाया पुतला

रायपुर : छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में आज राजधानी रायपुर के ED कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर हो रहे ED की कार्यवाही के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा कार्यालय का घेराव किया गया इस दौरान युवा कांग्रेस के पदाधिकारी द्वारा ED के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का पुतला दहन किया गया साथ ही कार्यालय का घेराव करते हुए युवा कांग्रेस के पदाधिकारी ने जमकर नारेबाजी की और सड़क पर टायर जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की ED भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के रूप में प्रदेश में कम कर रही है लगातार ED द्वारा हमारे नेताओं को परेशान करने के लिए छापेमारी कर रही है आज युवा कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा एड कार्यालय के सामने हमने अपना धरना प्रदर्शन किया और ईडी कार्यालय का घेराव करते हुए ED के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का पुतला दहन किया और मैं ED को बता देना चाहता हूं कि आप जितनी भी छापेमारी कर ले उससे आपको कुछ हासिल नहीं होगा भारतीय जनता पार्टी ने अपना अस्तित्व प्रदेश में खो दिया है अब ED के जरिए वह चुनाव जीतना चाहते हैं पर छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है जितनी भी छापेमारी ED कर ले उतनी ही विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ी जीत मिलने वाली है।