देश/विदेश

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने निकाला कांवड़ यात्रा, 25000 से अधिक कावड़ियो ने की कांवड़ यात्रा

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक कैबिनेट मंत्री रहे राजेश मूणत ने भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया। इस कांवड़ यात्रा में रायपुर के लगभग 25000 से अधिक कावड़ियो ने कांवड़ में गंगाजल भरकर पैदल यात्रा करते हुए महादेव घाट स्थित बाबा हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। रायपुर के गुढ़यारी स्थित मारुति मंगलम भवन से प्रारंभ हुई कावड़ यात्रा की भव्यता देखते ही बन रही थी। इस कांवड यात्रा में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों से लेकर अन्य प्रदेश से कलाकार मौजूद रहे। कांवड यात्रा में पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ-साथ भाजपा के कई पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता, एवं पार्षद गण मौजूद रहें। पूरी कांवड़ यात्रा में राजेश मूणत के साथ चलने वाले भाजपा नेता व वार्ड नं. 38 के पार्षद दीपक जायसवाल ने “शिव अनंत शिवकृपा अनंता !!” का जयघोष कर रायपुरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

बता दें, लगभग 2 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा में महिलाएं, पुरुष, युवक-युवतियां, बुजुर्ग और बच्चों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। जगह-जगह कांवड़ यात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया। जगह-जगह बने मंचों से कावड़ियों के ऊपर फूलों की वर्षा की गई। कांवड़ियो को धूप में तपती सड़क से बचाने पानी टैंकर की व्यवस्था भी की गई थी। स्वागत मंचो में अलग-अलग सामाजिक संगठनों द्वारा व्यापारियों द्वारा कांवड़ियों के स्वागत में पानी से लेकर प्रसादी भंडारे तक की व्यवस्था की गई थी। इसी बीच एक स्थान ऐसा भी आया की कांग्रेसी कार्यकर्ता भीड़ में अपना प्रचार करने से नहीं चूके और कांग्रेस का झंडा लहराते हुए कांवड़ियों पर पुष्प बरसाने लगे।

राजेश मूणत ने मीडिया को बताया कि विगत वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी हमने कांवड़ यात्रा निकाली और बोलेबाबा की भक्ति में अपार जनसैलाब बाबा हटकेश्वरनाथ को जलाभिषेक करने पहुंचा। उन्होंने आगे कहा कि मैं स्वयं को सौभाग्य शाली मानता हूं। बाबा महाकाल ने मुझे हजारों भक्तों को जलाभिषेक करने का माध्यम बनाया। राजनीति से दीगर बहुत से आयोजन करते रहना आत्मीय अनुभूति देता है। आज झूमते नाचते हजारों भक्तों को देख कर मन भाव विभोर हो गया। महादेव से केवल क्षेत्र और प्रदेश की जनता की खुशहाली, सुरक्षा एवं समृद्धि की मंगलकामनाएं करता हूँ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button