पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय कन्या शाला के छात्राओं को PTRSU में कराया गया एक्सपोज़र विजिट
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-17-at-11.32.46-780x470.jpeg)
रायपुर : पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय कन्या शाला डब्लूआर एस कॉलोनी रायपुर के कक्षा 12 वी की कुल 91 छात्राओं को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय रायपुर में 8 अगस्त को एक्सपोज़र विजिट कराया गया l
जिसमे कार्यक्रम संजोयक प्रो. एल एस गजपाल ने बालिकाओ को संबोधित एवं करियर के प्रति प्रोत्साहित किया।शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बालिकाओं को कला विभाग, जैविकी शाखा, भूगर्भ विज्ञान, लॉ विभाग, फार्मेसी विभाग, मैथमेटिक्स विभाग, फिजिक्स विभाग का भ्रमण कराया गया l जिसमें सभी विभाग के प्रोफ़ेसर द्वारा बालिकाओं को सम्बंधित किया और भविष्य में अवसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
विश्वविध्यालय के कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ल ने बालिकाओं से अपने अनुभव साझा किये एवं बालिकाओं के साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया l इस मौके पर शाला के प्राचार्य प्रवीर चटर्जी , बी एन झा , श्रद्धा शर्मा व रूम टू रीड से प्रतीक्षा मिश्रा, आरती पटेल, हिमानी वर्मा आदि उपस्थित थे।