देश/विदेश

भारतीय युवा कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रम “Shakti Super SHE” के तहत 15 अगस्त को देश की बेटियां करेंगी ध्वजारोहण

रायपुर : भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में महिला सशक्तिकरण के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेंगलुरु में “Super Shakti SHE” कार्यक्रम की शुरुवात की थी। यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रमों में से एक है। इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर हर प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर महिला सशक्तिकरण की झलकियां दिखाई पड़ेगी, हर स्तर पर महिलाएं युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेके अपने हक और हिस्सेदारी के लिए ध्वजारोहण करेंगी।

“Shakti Super SHE” कार्यक्रम के तहत भारतीय युवा कांग्रेस देश भर में प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर Shakti क्लब के जरिए महिलाओं को जोड़ने का प्रयास करेगी और इस क्लब के माध्यम से यह सुनिश्चित करेगी की जिस भी क्षेत्र में महिलाएं भविष्य में आगे बढ़ना चाहे उसमे उनकी मदद कर सशक्त कर सके।

इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि वर्तमान समय में आज देश भर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेके अनेकों प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए है, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के चलते उन्हें दबाने और आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है, इस ही असमानता को दूर करने के लिए युवा कांग्रेस ने “Super Shakti SHE” कार्यक्रम की शुरुवात की है ताकि देश की हर महिला अपने हक और हिस्सेदारी के लिए किसी पर भी निर्भर ना रहें। कांग्रेस पार्टी के नेता श्री राहुल गांधी जी ने हमेशा प्रयास किया है ज्यादा से ज्यादा महिलाएं राजनीति में आए, इसके चलते भारतीय युवा कांग्रेस ने संघठन स्तर पर 33% महिला आरक्षण के तहत संघठन में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी हो इसका प्रयास किया है, युवा कांग्रेस पूर्व में भी अनेकों कार्यक्रम के माध्यम से इस प्रकार के प्रयास करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव कृष्णा अल्लावारू जी ने कहा कि “Super Shakti SHE” कार्यक्रम देश की महिला शक्ति के सशक्तिकरण के लिए एक प्रयास है, जब तक भारत की हर महिला अपने आप में सशक्त नही होती तब तक भारत एक मजबूत राष्ट्र नही बन सकता।

इस कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भी पोस्टर को लांच किया साथ ही आने वाले समय के लिए युवा कांग्रेस के महिला सशक्तिकरण के अभियान को शुभकामनाएं दी।

प्रदेश प्रभारी डॉक्टर पलक वर्मा ने कहा यह जो कार्यक्रम है महिला को सशक्तिकरण देने के लिए बेंगलुरु में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में निर्णय लिया गया है यह कार्यक्रम आज प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में आज से प्रारंभ किया गया है सुपर शक्ति शी इस अभियान के माध्यम से पूरे देश में महिलाओं को जोड़ा जाएगा जो अपने समाज या अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करती है उन सभी को इस कार्यक्रम के माध्यम से जोड़ा जाएगा साथ ही कल 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ के प्रत्येक विधानसभा में युवा कांग्रेस महिलाओं के साथ ध्वजारोहण करेंगी और आने वाले समय में इस कार्यक्रम के माध्यम से जो भी महिलाएं सक्रिय रूप से काम करेगी उन्हें इंदिरा फेलोशिप के नाम से यूथ कांग्रेस आर्थिक रूप से मदद करने का कार्य करेगी।

इस दौरान पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मानस पांडे, प्रदेश समन्वयक शक्ति क्लब आशिका कुजूर, प्रदेश महामंत्री अनिमेष सिंह, प्रदेश महासचिव कोमल अग्रवाल, प्रदेश संयोजक तुषार गुहा, आशीष द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष महेश सिंह आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button