छग/मप्र
वीरता के लिए IPS मोहित गर्ग को गैलेंट्री मैडल, छत्तीसगढ़ के इन पुलिस अफसरों को मिलेगा मैडल
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-14-at-11.48.09-750x470.jpeg)
रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस पदकों की घोषणा कर दी है। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले जारी इस सची में छत्तीसगढ़ के 35 पुलिस अफसरों और कर्मियों का नाम है। इनमें डीआईजी रैंक के दो अफसर कमल लोचन कश्यप और नेहा चंपावत का नाम शामिल हैं। वहीं, एसपी रैंक के आईपीएस मोहित गर्ग को भी मेडल के लिए चुना गया है।
वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) Police Medal for Gallantry (PMG)
लक्ष्मण केवट इंस्पेक्टर
मोहित गर्ग, आईपीएस एसपी 2″ बार टू पीएमजी
पिल्लू राम मंडावी सेंट पीएमजी
जोगीराम पोडियाम एएसआई पीएमजी
हिडमा पोडियाम एचसी पीएमजी
बलराम कश्यप एचसी पीएमजी
बुधराम हापका सीटी पीएमजी
प्रमोद कादियाम एचसी पीएमजी
बिज्जूराम मज्जी सीटी पीएमजी
लक्ष्मीनारायण मारपल्ली सीटी पीएमजी
मंगलू कुड़िया सीटी पीएमजी
शेरबहादुर सिंह ठाकुर एसडीओपी पीएमजी