रायपुर में BJP पार्षदों ने की पोल खोल यात्रा शरुआत, नेता प्रतिपक्ष मीनल ने महापौर पर साधा निशाना
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/08/image-2023-08-05T131653.127-780x470.jpg)
रायपुर. आज से बीजेपी पार्षदों का पोल खोल अभियान शुरू हो गया है. कांग्रेस की प्रगति यात्रा के जवाब में BJP ने पोल खोल यात्रा की शुरुआत की है. भाजपाई महापौर एजाज ढेबर के कार्यों की पोल खोलेंगे. जयस्तंभ चौक से इस अभियान की शुरुआत की गई. बीजेपी पार्षद दल 10 अगस्त तक इस अभियान के जरिए शहर का निरीक्षण करेंगे.
चौबे ने कहा, पिछले दिनों शहरभर में किए गए काम नाकाफी है. बारिश के मौसम में जलमग्न की स्थिति बता रहा कि निगम ने जनता के साथ धोखा किया है. महापौर ने 3 साल में कुछ नहीं किया है. रायपुर शहर को खोदापुर बना दिया है.
नगर निगम के भाजपा पार्षदों द्वारा महापौर की पोल खोल यात्रा पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा, लोग प्रगति यात्रा की सफलता के बाद लगातार उसमें लोग जुड़ रहे हैं. लोगों का जनसैलाब हम लोगों के साथ चल रहा है. स्वाभाविक है, क्रिया की प्रतिक्रिया होगी, क्योंकि चुनावी वर्ष है. कोई भी खुला मैदान यूं ही नहीं छोड़ देता. यह विपक्ष है. हम कोई चीज करेंगे तो क्रिया की प्रतिक्रिया देंगे पर हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम पब्लिक के बीच में जाएंगे. पब्लिक के लिए हमने काम किया है साढ़े 4 साल इसीलिए हम पब्लिक के बीच में जाएंगे. पब्लिक का जो भी काम होगा उसको करेंगे.
महापौर ढेबर ने कहा, प्रगति यात्रा हमारे डेली रूटीन पर चल रही है. फिर हमारी सोमवार को यात्रा प्रारंभ होगी. हम जनता के बीच जा रहे हैं. जनता से उनकी जो समस्या है उनकी समस्या का समाधान कर रहे हैं. जो वहां और भी परेशानी सामने निकलकर आ रही है उसका भी हम लोग समाधान कर रहे हैं. मुझे लगता है इस प्रगति यात्रा से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद घबरा गए हैं और पोल खोल अभियान चला रहे हैं. वह नगर निगम के सम्मानित सदस्य नहीं है, क्या वह परिवार के हिस्सा नहीं है, क्या उनका नगर निगम नहीं है. खाली अपने आप को नेताओं को सुपरविजन पर बताना इस तरीके का यह ठीक नहीं है.
महापौर ने कहा, हमें लगता है वह भी हमारे परिवार के सदस्य हैं. अभी हमने 50-50 लाख रुपए लाया है. हम चाहते तो कांग्रेस के पार्षदों को देते, लेकिन हमने दोहरी राजनीति नहीं की है. हमने उन सभी लोगों के लिए भी पैसा लाया, जो उनका भी वार्ड हमारे लोग रहते हमारे भी वह पार्षद हैं. उनके वार्ड में काम होगा तो हमारे वार्ड में काम होगा. हम दिल को बड़ा रखकर काम करते हैं. इस तरीके से उनको भी काम करना चाहिए. पहले तो वह अपने खुद की पोल खोल ले फिर वह बाद में हमारी पोल खोलें.