ज्ञानवापी में आज का सर्वे पूरा, जुमे की नमाज के कारण सिर्फ 5 घंटे ही हो सकी जांच
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/08/F2lJV5QXEAE-hmj.jpg)
Gyanvapi Masjid: साल 2021 में पांच महिलाओं ने वाराणसी के सिविल जज के सामने एक याचिका दाखिल कर मस्जिद के साथ में स्थित श्रंगार गौरी की रोजाना पूजा और दर्शन करने के लिए अनुमति की मांग की थी.
ज्ञानवापी के पहले दिन के सर्वे में ASI की टीम ने हिंदू धर्म चिन्हों को इकट्ठा करके एक जगह स्टोर किया. हिंदू स्मृति चिन्हों की फोटोग्राफी और विडियोग्राफी की गई. सर्वे के लिए ASI की 51 सदस्यीय टीम को ज्ञानवापी में चार भागों में बांटा गया.
ज्ञानवापी में चल रहा एएसआई सर्वे का आज का काम पूरा हो गया. इस वक्त आज के काम का डाक्यूमेंटेशन किया जा रहा है, जिसमें करीब 15 मिनट का वक्त लग सकता है. इसके बाद टीम बाहर आ जाएगी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिस पर आज सुनवाई होनी है. सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई है. मस्जिद परिसर में मौजूद लोगों को भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है.
ज्ञानवापी में चल रहे एएसआई सर्वे के 4 घंटे पूरे हो गए. अभी तकरीबन एक घंटे और सर्वे काम चलेगा. आज अभी तक मैपिंग और चार्टिंग का काम ही चल रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुतबिक, ज्ञानवापी मस्जिद में दोपहर डेढ़ बजे जुमे की नमाज अदा की जाएगी. मस्जिद में तकरीबन 800-900 लोग एक साथ नमा अदा कर सकते हैं.
सर्वे के चलते ज्ञानवापी के हर 300 मीटर पर वज्र वाहन लगाए गए और आरएएफ के जवानों को काशी विश्वनाथ मंदिर के सभी गेट्स पर तैनात किया गया है. एटीएस के कमांडो ने सभी दरवाजों पर मोर्चा संभाला हुआ है.
प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई कि 3 से 5 के बीच की अवधि में मस्जिद परिसर में नमाज नहीं होती और अगर टीम सेकंड शिफ्ट में भी सर्वे करना चाहेगी तो प्रशासन उसकी व्यवस्था कर देगा. अगर कोई अड़चन नहीं हुई तो आज जुमे की नमाज के बाद सेकंड शिफ्ट में भी सर्वे का काम हो सकता है.
जुमे की नमाज की वजह से सर्वे आज दोपहर 12:00 बजे खत्म हो जाएगा. हालांकि, टीम ने 2 शिफ्ट में काम करने की भी इच्छा जताई है. उन्होंने प्रशासन से पूछा कि क्या जुमे की नमाज के बाद दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 2 घंटे सर्वे किया जा सकता है
आलोक त्रिपाठी ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने आज रोक नहीं लगाई तो सर्वे का काम दो हफ्ते में पूरा होगा. काम पूरा होने में इससे भी ज्यादा का वक्त लग सकता है. हालांकि, इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल किए गए हलफनामे में आलोक त्रिपाठी ने कहा था कि सर्वे 5 दिनों में पूरा हो सकता है. ऐसे में उम्मीद यह लगाई जा रही थी कि आज से शुरू हुआ सर्वे 4 से 5 दिनों में खत्म हो जाएगा.
सर्वे टीम ने वाराणसी जिला प्रशासन को बताया कि वह तकरीबन 2 हफ्ते तक सर्वे का काम करना चाहते हैं. टीम को लीड कर रहे एएसआई के एडिशनल डायरेक्टर आलोक त्रिपाठी ने वाराणसी प्रशासन को बताया कि सर्वे का काम पूरा होने में दो हफ्ते का वक्त लग सकता है.
ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के दौरान ASI की टीम के अलावा 16 अन्य लोगों को अंदर जाने की इजाजत है. इनमें मुस्लिम पक्ष से 9 और हिंदू पक्ष के सात लोग शामिल हैं. हालांकि, मुस्लिम पक्ष सर्वे का बहिष्कार कर रहा है. हिंदू पक्ष से सारे लोग अंदर गए हुए हैं.
सर्वे टीम अभी ज्ञानवापी परिसर के सबसे बाहरी हिस्से यानी आंगन में है. टीम आंगन में सील वजूखाने को बाहर से देख रही है. पिछली बार की टीम में मामूली बदलाव भी किया गया है.