OMG 2 का Trailer हुआ रिलीज, एजुकेशन सिस्टम से लड़ेंगे पंकज त्रिपाठी, भोलेनाथ बनेंगे अक्षय कुमार
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/08/maxresdefault-780x470.jpg)
OMG 2 Akshay Kumar Film Trailer Released: अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं. वह अपने भक्त पंकज त्रिपाठी के किरदार की मदद कर रहे हैं.
तमाम विवादों के बाद अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ओह माय गॉड 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस बार वह पंकज त्रिपाठी की मदद कर रहे हैं, जिनका बेटे ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी है. ओह माय गॉड 2 में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम, पवन मल्होत्रा और अरुण गोविल भी अहम रोल में हैं. फिल्म स्वंतत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्लैश सनी देओल की फिल्म गदर से होगा.
शुरू करो स्वागत की तैयारी…
११ अगस्त को आ रहे हैं डमरूधारी 🙏#OMG2Trailer out now: https://t.co/RdG70ZkCNXWatch #OMG2 in theatres on August 11.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 3, 2023