हमारी सरकार किसानों के साथ खड़ी है, बीज से बाजार तक उनके हित में काम किया- PM Modi
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/07/F2Bh8RqaEAA0uqL.jpg)
PM Modi in Sikar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर में सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड लॉन्च किया; यह नीम-कोटेड यूरिया की तुलना में अधिक किफायती और प्रभावी होगा. इसके अलावा उन्होंने पीएम-किसान सम्मान निधि के 8.5 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से लगभग 17000 करोड़ रुपये की 14वीं किस्त जारी की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी यहां 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वह सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड लॉन्च करेंगे; यह नीम-कोटेड यूरिया की तुलना में अधिक किफायती और प्रभावी होगा. इसके अलावा सीकर से ही वह पीएम-किसान सम्मान निधि के 8.5 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से लगभग 17000 करोड़ रुपये की 14वीं किस्त जारी करेंगे.
इसके अलावा प्रधानमंत्री डिजिटल वाणिज्य के ओपन नेटवर्क (ओएनडीसी) पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों को शामिल किए जाने का शुभारंभ करेंगे. राजस्थान में स्वास्थ्य अवसंरचना के क्षेत्र में बड़ा विस्तार होगा; प्रधानमंत्री 5 नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे और 7 मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा वह राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में स्थित 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान वे केन्द्रीय विद्यालय तिवरी, जोधपुर का भी उद्घाटन करेंगे.