उडुपी में 3 लड़कियों ने वॉशरूम में छिपकर बाकी लड़कियों के वीडियो बनाकर किया वायरल
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-26-at-20.34.19.jpeg)
कर्नाटक : कर्नाटक के उडुपी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है. लोग तरह तरह की बातें करते हुए ट्वीट कर रहे हैं. मामला ये है कि यहां के एक प्राइवेट पैरामेडिकल कॉलेज में तीन लड़कियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने वॉशरूम में छिपकर बाकी लड़कियों के वीडियो बनाकर उन्हें वायरल किया है. शिकायत 18 जुलाई को हुई और 20 जुलाई को सस्पेंड कर दिया गया. बाद में मामले को सांप्रदायिक रंग भी दे दिया गया.
ತಪ್ಪು ಮಾಡಿದ್ದು ಹಿಜಾಬಿಣಿಯರು
ಆದರೆ ಪೊಲೀಸರ ಪೌರುಷ ಹಿಂದುಗಳ ಮೇಲೆ । ರಶ್ಮಿ ಸಾಮಂತ್#Samvada #Kannada #Karnataka #Udupi #Rashmi #3muslim #Udupi_horror pic.twitter.com/NKgCmHnBoV— Samvada (@Samvadatweets) July 26, 2023
सस्पेंड हुई तीनों लड़कियां इत्तेफाक से मुस्लिम हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने घटना को जिहादी साजिश का हिस्सा बता दिया. लोगों ने ट्वीट करते हुए लिखना शुरू कर दिया कि ये आरोपी लड़कियां हिंदू लड़कियों के वीडियो बनाकर उन्हें मुस्लिम लड़कों के बीच वायरल कर रही हैं. कुछ लोगों ने तो घटना की तुलना केरला स्टोरी फिल्म से भी कर दी. पोस्टर भी बन गए और खूब शेयर हुए, जिसमें एक तरफ हिंदू लड़की और दूसरी तरफ मुस्लिम लड़की को दिखाया गया. लेकिन जब इस मामले की पड़ताल की गई, तो पता चला कि मामला उतना बड़ा नहीं है, जितना दिखाया जा रहा है.
पुलिस ने मामले में स्पष्टीकरण दिया
जिला पुलिस अधीक्षक अक्षय मच्छिन्द्र ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोग इसे दूसरी जगहों पर हुए मामलों से जोड़ रहे हैं. इस पर पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स से स्पष्टीकरण दिया जा चुका है. बिना वेरिफाई किए जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर कर कन्फ्यूजन पैदा की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को किसी वीडियो को सर्कुलेट किए जाने की कोई जानकारी नहीं मिली है. इसके साथ ही उन्हें कॉलेज में हिडन कैमरा रखे जाने की जानकारी भी नहीं मिली.
कॉलेज प्रशासन ने अपने स्तर पर अनुशास्नात्मक कार्रवाई की है. एसपी ने भी मीडिया को इस बारे में बताया. साथ ही पीड़ित लड़कियों की तरफ से कॉलेज प्रशासन को बताया गया कि वीडियो केवल मजाक में बनाए गए थे और बाद में डिलीट कर दिए गए और इन्हें सर्कुलेट नहीं किया गया है. मच्छिन्द्र ने कहा कि वीडियो को कहीं भी शेयर नहीं किया गया है. किसी मामले में अगर किसी को वीडियो मिलता भी है, तो वो उसे हमारे संज्ञान में ला सकता है.