राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रभारी मदन दास देवी का हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-24-at-09.29.25.jpeg)
बेंगलुरु। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रभारी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री मदन दास देवी का आज तड़के बेंगलुरु में निधन हो गया। पिछले कई दिनों से तबीयत खराब होने के कारण वह घर पर ही रह रहे थे। इसलिए, एक साल पहले उनका हरिद्वार के पालमपुर के आयुर्वेद संस्थान में पंचकर्म और अन्य उपचारों से भी इलाज किया गया था। इस बीच खबर है कि उनके पार्थिव शरीर का कल सुबह 25 जुलाई को पुणे में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मदनदास देवी ने बचपन से ही अपना जीवन राष्ट्र सेवा और संघ कार्य में बिताया। अपने जीवन के लगभग 70 वर्ष तक उन्होंने संघ के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य किया। वह संघ से लेकर बीजेपी के राजनीतिक पर्यवेक्षक के तौर पर भी काम कर रहे थे.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, श्री मदन दास देवी जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है. उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया. उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला, शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे. ओम शांति!