WI vs IND: रोहित-विराट भैया हैं महान, अनुभवी खिलाड़ी जब बोलते हैं तो सीखने के लिए बहुत कुछ होता है
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-21-at-15.52.01-780x470.jpeg)
SPORTS : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पदार्पण के साथ पारी की शुरुआत करके शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल ने इसका श्रेय कप्तान रोहित शर्मा के साथ क्रीज पर लगातार बात करते रहने को दिया है। जायसवाल और रोहित ने डोमिनिका में पहले टेस्ट में 229 रन की साझेदारी की थी, जबकि यहां दूसरे टेस्ट में 139 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरुआत दी।
यह पूछने पर कि सब कुछ पाने के लिए काफी संघर्ष झेलने के कारण क्या हर प्रारूप में उनके भीतर रन बनाने की भूख है , जायसवाल ने कहा, ‘हां। मेरी यही इच्छा है कि जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरूं तो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं। हर मैच में योगदान देना चाहता हूं।’ पहले मैच में दोहरे शतक से चूकने का दुख जताते हुए उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं दुखी हूं। लेकिन यह होता है। मुझे हर अनुभव से सीखना है।जब भी बल्लेबाजी करूं तो लंबी पारी खेलने की कोशिश करूं। दबाव का, हालात का, विकेट का , माहौल का हर चीज का मजा ले रहा हूं।’