चलती बाइक पर रोमांस करना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा 11 हजार का चालान

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक और युवती चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Taking cognisance of a viral video wherein the two-wheeler was being driven dangerously, @dtptraffic has booked the offender under appropriate sections. A total fine of Rs. 11,000 has been imposed.
Please don't copy movies. Drive safe. Be safe.#DriveSafe#RoadSafety pic.twitter.com/P6auuS4YAS
— Delhi Police (@DelhiPolice) July 20, 2023
वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए युवक की तलाश कर कार्रवाई किया गया। युवक पर 11,000 रुपये का चालान काटा गया। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक ने एक लड़की को बाइक की टंकी पर बैठाया हुआ है। इस लड़की ने हेलमेट नहीं पहनी है। वहीं जो लड़की बाइक की टंकी पर बैठी है, वो उल्टी तरफ बैठी हुई है और उसका चेहरा लड़के की तरफ है।
दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिसमें दोपहिया वाहन को खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था। अपराधी पर उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कुल मिलाकर 11 हजार का जुर्माना लगाया गया है।