संसद में सोनिया गांधी की सीट पर जाकर मिले PM मोदी, थोड़ी देर बातचीत हुई
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/07/05live-modi.jpg)
नई दिल्ली : संसद के मॉनसून सत्र का आगाज हो चुका है। सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद पहुंचे थे। यहां उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान वह कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी से भी मिले। लोकसभा कक्ष में दोनों ही नेताओं ने कुछ देर तक बातचीत की और एक-दूसरे का हाल भी जाना।
सदन की बैठक आरंभ होने से कुछ देर पहले पीएम मोदी ने सदन में सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों की दीर्घा की तरफ जाकर नेताओं का अभिवादन किया। जब वह विपक्ष की दीर्घा के पास के पहुंचे तो सोनिया गांधी के साथ उनकी थोड़ी देर बातचीत हुई । संसद सत्र के पहले दिन नेता आम तौर पर एक- दूसरे का अभिवादन करते हैं।
आज जब पीएम मोदी सोनिया गांधी के पास पहुंचे तो उन्होंने उनका हाल जाना। सोनिया गांधी ने “मैं ठीक हूं” में जवाब दिया। एक सांसद के ने बताया कि सोनिया गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी से कहा, ‘चर्चा के लिए एकमात्र मुद्दा मणिपुर है।’
आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की और मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी को शर्मनाव बताया। पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी कीमत पर गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं इस लोकतंत्र के मंदिर के पास खड़ा हूं तब मेरा ह्रदय पीड़ा से भरा हुआ है, क्रोध से भरा हुआ है। मणिपुर की जो घटना सामने आई है वह किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, और कौन-कौन हैं, वह अपनी जगह पर है… लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है।” प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने और खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, “घटना चाहे राजस्थान की ही घटना चाहे छत्तीसगढ़ की हो, चाहे मणिपुर की हो…. इस देश में हिंदुस्तान के किसी भी कोने में किसी भी राज्य सरकार को राजनीतिक वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था को महत्व देना चाहिए और नारी के सम्मान की रक्षा करनी चाहिए ।” मोदी ने कहा, “मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। कानून पूरी सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा।”