आप प्रदेश प्रभारी संजीव झा कल छत्तीसगढ़ दौरे पर, रायगढ़ जिले के कुनकुरी में ‘बदलाव यात्रा’ में होंगे शामिल

रायपुर: आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी संजीव झा सोमवार को प्रदेश के दौरे पर पहुंचेंगे। आम आदमी पार्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश प्रभारी संजीव झा 17 जुलाई से 22 जुलाई तक प्रदेश अलग-अलग जिलों में ‘बदलाव यात्रा’ में शिरकत करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार संजीव झा सोमवार को रायगढ़ के कनकुरी में पार्टी द्वारा आयोजित बदलाव यात्रा का आगाज करेंगे। इस दौरान अन्य कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
‘आप’ ने बताया कि प्रदेश प्रभारी संजीव झा 17 जुलाई को रायगढ़, 18 जुलाई को सरगुजा, 19 जुलाई को कोरबा, 20 जुलाई को कांकेर, 21 जुलाई को बस्तर और 22 जुलाई को राजधानी रायपुर में आयोजित ‘बदलाव यात्रा’ में शामिल होंगे। इस दौरान संजीव झा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बदलाव यात्रा के माध्यम से पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। साथ ही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम लोगों से भी मुखातिब होंगे।