देश/विदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार दो देशों की यात्रा पर रवाना, जानें क्या है शेड्यूल

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (13 जुलाई) को तीन दिवसीय दौरे पर फ्रांस (France) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने वाले हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार की शाम को चार बजे पेरिस पहुंचेंगे. यहां के ऑर्ली एयरपोर्ट पर उनका पारंपरिक तौर पर स्वागत किया जाएगा.

फ्रांस में होने वाली बैस्टिल डे परेड में पीएम मोदी को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. पीएम मोदी फ्रांस इस यात्रा के पहले चरण में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर 13 और 14 जुलाई को फ्रांस का दौरा करेंगे. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे सीनेट पहुंचेंगे और सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर से मुलाकात करेंगे.

क्या पीएम मोदी का आज का शेड्यूल?
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को चार बजे पेरिस पहुंचेंगे. शाम को सीनेट के अध्यक्ष से मुलाकात के बाद करीब नौ बजे फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ बैठक में शामिल होंगे. रात करीब 11 बजे पीएम मोदी ला सियने म्यूजिकाले में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो की ओर से आयोजित डिनर में शरीक होने के लिए एलीजे पैलेस पहुंचेंगे.

बैस्टिल डे परेड में शामिल होंगे पीएम मोदी
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बुधवार (12 जुलाई) को बताया कि पीएम मोदी गुरुवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचेंगे. उन्होंने बताया, ”पीएम मोदी की यात्रा का प्रमुख औपचारिक हिस्सा 14 जुलाई से शुरू होगा. पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह- बैस्टिल डे में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.”

उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी के लिए फ्रांस की ओर से दिखाया गया यह एक बहुत विशेष संकेत है. बैस्टिल डे परेड में भारतीय वायुसेना के तीन विमानों के साथ सशस्त्र बलों की त्रि-सेवा की एक बड़ी टुकड़ी भी हिस्सा लेगी. भारतीय वायुसेना के विमान बैस्टिल डे समारोह के आखिर में फ्लाइपास्ट करेंगे.”

फ्रांस के बाद यूएई जाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पूरी करने के बाद लौटते हुए 15 जुलाई को अबू धाबी जाएंगे, जहां वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान के साथ ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने के लिए वार्ता करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button