HOT बैकलेस आउटफिट में पार्टी में पहुंची Nia Sharma, सोशल मीडिया पर काफी वायरल
Nia Sharma Video: टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर हमेशा इंटरनेट का तापमान बढाती रहती हैं। निया शर्मा के लाखों प्रशंसक हैं और अभिनेत्री की हर पोस्ट इंटरनेट पर आते ही छा जाती है। निया शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको एक से बढ़कर एक बोल्ड फोटोज देखने को मिल जाएंगी। निया शर्मा मिनटों में ही लोगों का ध्यान का अपनी तरफ खींच लेती हैं। हाल ही में वह अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में नजर आईं जहां उनके आउटफिट को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
निया शर्मा हॉट बैकलेस आउटफिट में नजर आई है। बीती रात तो को जब एक्ट्रेस पार्टी में पहुंची तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया। निया शर्मा का लुक फैंस के लिए काफी हैरान कर देने वाला था। इस पार्टी के दौरान निया शर्मा ने सफेद रंग का एक टॉप पहना है जो पीछे से पूरा बैकलेस है। निया शर्मा ने ये टॉप ब्रालेस है। एक्ट्रेस इस लुक में बेहद ही ज्यादा हॉट नजर आ रही हैं, लेकिन कुछ यूजर्स का उनका यह कुल अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आया है, जिसके बाद निया शर्मा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
एक यूजर ने लिखा – दुप्पटा को ही कपड़ा बना लिया। दूसरे ने लिखा – ऐसी figure हो जाए तो life सफल हो जाए😘 एक ने लिखा, “सब उर्फी से इंस्पायर हो गए हैं,” दूसरे ने कमेंट किया, “इनलोगो को टाइम नहीं लगता होगा कपड़ा पहनने में कैसे और लपेट लो बेटा” कुछ यूजर्स ने बहुत ही भद्दे – भद्दे कमैंट्स किये हैं। निया शर्मा के इस वीडियो को Viral Bhayani पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। निया ने न्यूड मेकअप किया गया है और पोनीटेल किया हुआ है।