UP Weather News: यूपी के 65 जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी
लखनऊ : रविवार को राजधानी में देर रात झमाझम बारिश हुयी। वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में बूंदाबांदी से हल्की बरसात दर्ज की गई। प्रदेश के भी कई हिस्सों में मध्यम से भारी बरसात रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने सोमवार से प्रदेश के तराई बेल्ट और मंगलवार से राजधानी समेत अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार जताए हैं। बुधवार तक राज्य के 65 जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की है।
आंचलिक विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, मानसून में कम दबाव का क्षेत्र यानी ट्रफ लाइन वर्तमान में जोधपुर से डाल्टनगंज, सोनभद्र होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर सक्रिय है। इसके अलावा मध्य राजस्थान की ओर से सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन (घुमावदार हवाओं) के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के आसपास के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है। सोमवार से तराई बेल्ट और नेपाल से सटे हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, मंगलवार से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा और बिजली गिरने की चेतावनी के साथ मध्यम से भारी और भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। झमाझम बारिश का यह दौर प्रदेश में सप्ताह भर जारी रहेगा।
सोमवार को इन जिलों में चेतावनी
सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद के आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत बारिश होने वाले नुकसान के प्रति आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है। वही बांदा, चित्रकूट, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा, झांसी और ललितपुर के आसपास के इलाकों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के प्रति होने वाले नुकसान के लिए सचेत रहने की आवश्यकता है।
मंगलवार को ये जिले भारी बारिश की जद में
11 जुलाई (मंगलवार) को प्रदेश के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बरेली और पीलीभीत के आसपास के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा भारी बारिश के लिए गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, हरदोई, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं के आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बहुत भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के तराई बेल्ट समेत अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है।