Manish Kashyap Update: 10 जुलाई को यूट्यूबर मनीष कश्यप की बेतिया कोर्ट में पेशी
बेतियाः यूट्बर मनीष कश्यप को 10 जुलाई को बेतिया कोर्ट में पेश किया जाना है। मनीष कश्यप को तमिलनाडु के मदुरई स्थित सेंट्रल जेल से रिमांड कराने के लिए बेतिया कोर्ट में लाना होगा। इससे पहले 26 जून को पर्याप्त पुलिस एस्कॉर्ट नहीं मिलने के कारण मनीष कश्यप को न्यायालय में नहीं पेश किया जा सका था। अब मनीष कश्यप को 10 जुलाई को मुख्य न्यायाधिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं मनीष कश्यप के समर्थन में बेतिया में कई स्थानों पर पोस्टर लगाए गए है।
मनीष कश्यप के समर्थन में बेतिया में कई पोस्टर लगे है। इसमें लिखा है- ‘बिहार को बिहार का बेटा मनीष कश्यप वापस दे दो।’ ‘बिहार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सभी गरीबों, असहायों, माताओं-मबहनों के सत्य की आवाज मनीष कश्यप को लौटा।’ इसके अलावा भी बेतिया में लगे पोस्टर में उसे ‘सन ऑफ बिहार नहीं, उम्मीद ऑफ बिहार, गरीब-मजदूर और मजबूर की आवाज’ बताया गया है।
पहली बार अभियुक्त का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रिमांड नहीं
26 जून को बेतिया कोर्ट में पेशी होने के बाद 27 जून को मदुरई पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा। केंद्रीय कारा मदुरई के अधीक्षक ने मनीष कश्यप का वीडियो कांफ्रेंसिंग से उपस्थित कराए जाने का अनुरोध किया था, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि पहली बार अभियुक्त का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमांड नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में बिहार में विधि विभाग की ओर से वर्ष 2020 में एक अधिसूचना जारी की गई है।
बिहार के डीजीपी से पुलिस एस्कॉर्ट की मांग
अदालत के नियम के तहत निश्चित रूप से अभियुक्त को बेतिया न्यायालय में आगामी 10 जुलाई को पेश कराना होगा।अभियुक्त की पेशी के लिए पुलिस एस्कॉर्ट के लिए डीजीपी से अनुरोध किया गया है।