उप्र/बिहार

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं स्क्रूटनी का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे देखें रिजल्ट

UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज यानी 6 जुलाई, 2023 को कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2023 के स्क्रूटनी परिणाम घोषित करेगा. जिन छात्रों ने अपने बोर्ड परीक्षा परिणामों की स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया है. वे इसे upmsp.edu.in पर देख सकते हैं.

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी परिणाम आज https://upmsp.edu.in/ पर चेक कर सकते है. जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के शिक्षा सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने यह जानकारी साझा की है.

शिक्षा सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने ट्वीट किया और अधिसूचना साझा करते हुए कहा कि “हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का परिणाम 06 जुलाई 2023 को घोषित किया जाएगा.”

शिक्षा सचिव शुक्ला द्वारा साझा किए गए नोटिस के मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं के स्क्रूटनी परिणाम 24,557 उम्मीदवारों के लिए घोषित किए जाएंगे. जिसमें सबसे अधिक संख्या में उम्मीदवार प्रयागराज (8579) से आवेदन किया था. इसके बाद वाराणसी (5418), मेरठ (5294), गोरखपुर (2779) और बरेली (2487)  से आवेदन किया था..

स्क्रूटनी का विकल्प चुनने वाले कुल छात्रों में से 3903 कक्षा 10 के और 20654 कक्षा 12 के छात्र हैं.

यूपी बोर्ड का रिजल्ट ऐसे करें चेक

1.यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
2. कक्षा 10 या कक्षा 12 स्क्रूटनी परिणाम लिंक खोलें.
3. अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और लॉगइन करें.
4. अपना परिणाम  देखें और डाउनलोड करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button