IIT खड़गपुर में लगी आग, छात्रों का सामान जल कर राख
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/07/1625344330_04metiit_4c-780x470.jpg)
पश्चिम बंगाल : खड़गपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) परिसर में शनिवार देर रात लगी आग से एक कॉमन रूम में रखा छात्रों का सामान जल कर राख हो गया.
फायर ब्रिगेड ने घंटे भर की कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने की वजह का तो अभी तक पता नहीं लग पाया है, लेकिन फायर ब्रिगेड के शुरुआती अनुमान के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. इससे आईआईटी जैसे संस्थान में अग्निरोधी उपायों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
आईआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि आग लाल बहादुर शास्त्री हॉल के कॉमन रूम में लगी. वहां छात्रों के बिस्तर और दूसरे सामान रखे थे. इस वजह से वह तेजी से फैल गई.
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के दो इंजन मौक़े पर पहुंच गए. आग इतनी भयावह थी कि पूरा परिसर काले धुएं से ढंक गया.
आईआईटी खड़गपुर के डिविजनल फायर ऑफिसर राम कुमार चौधरी ने बताया, “आईआईटी के लाल बहादुर शास्त्री हॉल के कॉमन रूम में रात के करीब तीन बजे आग लगी थी. फायर ब्रिगेड के दो इंजनों ने आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.”
इस घटना के बाद आईआईटी जैसे संस्थान में अग्निरोधी उपायों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इससे पहले 2021 में भी यहां आग लगी थी, तब वह परिसर के बड़े हिस्से में फैल गई थी.